बिजनौर, सितम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर में ईद मिलाद-उन-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर नियाज का एहतमाम किया गया। जुलूस अलवी बरातघर से प्रारंभ होकर, गांव में स्थित मजार पर जाकर संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक शकील अहमदशाह कादरी ने कहा कि ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर हम पैगम्बर मुहम्मद साहब की तालीमात को याद करते हुए उनके बताएं हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें। मुहम्मद साहब ने मुहब्बत, इंसानियत और अमन का पैगाम दिया। उनके संदेश हमारी जिंदगी को नई राह दिखाते है। ईद मिलाद-उन-नबी के मौक़े पर रब हम सबके दिलों को अपनी बेशुमार रहमतों, नेमतों, सब्र और मुहब्बतों से भर दे। मुल्क में अमन, चैन और ख़ुशहाली की दुआ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नदीम अहमद, राशिद कादरी, डॉ शमशाद मंसूरी, असलम परवेज, नाज...