नैनीताल, सितम्बर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुहर्रम कमेटी की ओर से शनिवार देर शाम महफिल -ए-समा का आयोजन किया गया। रजा क्लब मल्लीताल में आयोजित कार्यक्रम में सरकार-ए-आलम की सालगिरह एहतराम के साथ मनाया गया। रात में मशहूर कव्वाल शहीद अली वारसी एंड पार्टी ने नबी-ए-करीम की शान में कलाम पेश किए। कव्वाली के दौरान जब सरकार की सीरत और शान बयान की गई तो श्रोताओं पर रूहानी कैफियत तारी हो गई और लोग झूम उठे। अंत में फातेहा पढ़ी गई और दुआ में मुल्क और शहर की सलामती की दुआ की गई। साथ ही उत्तराखंड के आपदा-पीड़ित क्षेत्रों, खासकर थराली, और पंजाब में बारिश से हुई तबाही को देखते हुए खास दुआ की गई। कमेटी अध्यक्ष नाजिम बख्श ने पूरे शहर को यौम-ए-पैदाइश-ए-सरकार की मुबारकबाद दी। यहां कमेटी के महासचिव समीर अली, समीर अहमद मन्नू, कासिम, सरपर...