बुलंदशहर, जून 8 -- औरंगाबाद में ईद पर्व पर बिजली की आंख मिचौली से लोग बिलबिला उठे। दिन में करीब चार घंटे की बिजली की कटौती रही। बताया जाता है कि गांव मूढ़ी बकापुर स्थित बड़े बिजलीघर से सुबह 11 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। इस बिजलीघर से औरंगाबाद,मूढ़ी बकापुर,लखावटी, पीपाला, पवसरा, मैथना जगतपुर समेत विद्युत उपकेंद्रों को आपूर्ति की जा रही है। ये सभी विद्युत उपकेंद्र तीन घंटे के लिए फेल हो गए। दोपहर करीब ढाई बजे आपूर्ति बहाल हुई। जबकि मोहल्ला अजीजाबाद में पूरी रात विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लोगों ने घरों के बाहर जागकर रात काटी। सुबह दस बजे विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...