पिथौरागढ़, जून 7 -- जिले में ईद-उल-अजहा (बकरीद)उत्साह के साथ मनाई गई। ईदगाह में सुबह नमाज के बाद मस्जिद में भी नमाज अता की गई। धारचूला, जौलजीबी, बेरीनाग सहित अन्य हिस्सों में लोगों ने मस्जिद पहुंचकर नमाज अदा की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अता करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी। नन्हें बच्चे ईदी पाने को लेकर उत्साहित रहे। शनिवार को नगर के ईदगाह में सुबह से ईद-उल-अजहा को लेकर लोगों में उत्साह रहा। ईदगाह में साढे आठ बजे पेशइमाम मुफ्ती तफशीर रजा ने नमाज अता कराई। पुरानी बाजार में 9:15 में सलमान कादरी ने नमाज अता कराई। कहा कि इस्लाम अमन व शांति का मजहब है,सभी लोग खुशी से मिल जुलकर रहें और देश में शांति बनाए रखें। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुकारकबाद दी और देश में अमन चैन, भाईचारे, खुशहा...