मुजफ्फर नगर, जून 4 -- ईद उल अजहा के के लिए मेरठ रोड पर कंपनी बाग के सामने बकरा मंडी सज गई है। बाजार में 15 हजार रुपये के लेकर दो लाख तक के बकरे लोग खरीद रहे हैं। इन दिनों जो नस्ले बाजार में हैं वह देसी, घरेलू पालन और पहाड़ी के अलावा जमनापरी, जखराना, मालाबारी, संगमनेरी, करौली आदि हैं। ईद उल अजहा की तैयारियों को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक मंडी में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। कोई जोड़ी खरीद रहा है तो कोई एक ही बकरा खरीद रहा है। पशु खरीदने के लिए पहुंचे शरीफ अहमद का कहना है कि कई विक्रेता खरीदारों की आंखों में विक्रेता धूल भी झोंक रहे हैं। पशुओं को जबरन बेसन का पानी पीला रहे हैं,जिससे वजन ज्यादा दिखाई दे। बाजार में 15 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक का बकरा बिक रहा है। कारोबारी गुड्डू कु...