अमरोहा, जून 16 -- । ईद-ए-गदीर के सिलसिले में रविवार को शहर में जगह-जगह सबील लगाकर राहगीरों में शर्बत का वितरण किया गया। शिया समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मौला अली की ताजपोशी का जश्न मनाया। रविवार को शहर में बिजनौर रोड स्थित दरगाह शाह विलायत के पास भी सबील लगाकर राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। इस दौरान अजमी नकवी, गुलजार हसन, इनाम नकवी, आसिफ अकरम, फुरकान अब्बासी, अब्दुल्लाह, सादिक रजा, अफजल हुसैन, अर्श नकवी व शादाब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...