मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कमरा मोहल्ला इमामबाड़ा में रविवार को ईद-ए-गदीर का आयोजन किया गया। हाथों में लाल झंडा लेकर बड़ी संख्या में शिया मुसलमान इमामबाड़ा के मैदान में जुटे। गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। मौलाना असद यावर ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के जिलहिज्जा माह की 18वीं तारीख को हजरत अली को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था। इसी खुशी में ईद-ए-गदीर मनाते हैं। इस दिन शिया मुसलमानों के घरों में मीठे पकवान बनाए जाते हैं। एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। इमामबाड़ा के मैदान में अवस्थित रौजा-ए-हजरत अली तक कसीदा पढ़ते हुए जुलूस की शक्ल में लोग पहुंचे, जिसमें शायरों ने मनकबत कलाम और मौलाना ने तकरीर पेश की। मौलाना वकार अहमद रिजवी ने कहा कि ईद-ए-गदीर पैगम्बर मुहम्मद के अंतिम उपदेश की स्मृति...