रामगढ़, जून 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा को लेकर बुधवार को भुरकुंडा और भदानीनगर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। भुरकुंडा में ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता और भदानीनगर में प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार की अध्यक्षता में बैठक में ईदगाहों पर नमाज के समय पुलिस की बंदोबस्ती पर चर्चा हुई। ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता और ब्रह्मव्रत कुमार ने लोगो से ईद उल जुहा पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की। कहा कि पर्व को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए। बैठक में ओपी प्रभारियों ने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों से अपील की गई कि समाज में गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। भुरकुंडा व भदानीनगर ओपी में आयोजि...