हरिद्वार, जून 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने मुस्लिम समुदाय से बकरीद पर कुर्बानी की रस्म के दौरान अन्य धर्म समुदाय की भावनाओं का ध्यान रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ईद उल फितर व ईद उल अजहा दो प्रमुख व बड़े त्योहार हैं। ईद उल अजहा का पर्व 7 जून को मनाया जाएगा। यह पर्व तीन दिन मनाया जाता है। शहनवाज सलमानी ने कहा कि अन्य धर्मो के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए ईद उल अजहा पर दी जाने वाली कुर्बानी के फोटो वीडियो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ना डालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...