रुद्रपुर, जून 7 -- सितारगंज। ईद उल अजहा का त्योहार शनिवार को परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है। ईदगाह, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों की मस्जिदों में नमाज अदा की गयी। नए परिधान में ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा कर देश की अमन और खुशहाली की खुदा से दुआ मांगी। इसके बाद शुरू कुर्बानी का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। एसएसआई विक्रम सिंह धामी के नेतृत्व में पुलिस बल नमाज के दौरान ईदगाह में तैनात रहा। खुफिया विभाग सतर्क रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...