मेरठ, जून 4 -- मेरठ। सर्वदलीय पार्षद दल ने नगर आयुक्त से ईद-उल-अजहा को लेकर सफाई की मांग की है। सर्वदलीय पार्षदों ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार को ज्ञापन देकर कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार तीन दिनों तक चलता है। जानवरों की कुर्बानी की जाती है। जानवरों के अवशेष उठाने के लिए बीवीजी की गाड़ियों के अतिरिक्त ट्रैक्टर-ट्राली की अतिरिक्त व्यवस्था की मांग की गई। साथ ही सभी मुस्लिम वार्डों में सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में चूना आदि की व्यवस्था का अनुरोध किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...