बिजनौर, जून 4 -- ईद उल अजहा के मद्देनज़र पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार सिंह ने उपस्थित मुफ्ती अशरफ अली, सरफ़राज अहमद सिद्दीकी, नईम अहमद एडवोकेट, राजपाल सिंह, अरुण अग्रवाल आदि वक्ताओं ने आपसी भाईचारा, शांति व सहयोग की अपील की और सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचने की सलाह दी। प्रधान प्रतिनिधि शाहरुख फरीदी ने भरोसा दिलाया कि ईद उल अजहा पर साफ सफाई और कानून व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कुर्बानी के अवशेषों का उचित निस्तारण किया जाएगा ताकि किसी की भावना आहत न हो। बैठक में महबूब आलम, कारी अजीम, दिलशाद अहमद, भूपेंद्र सिंह, खुर्शीद अकबर सिद्दीकी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...