मेरठ, जून 7 -- मेरठ। ईद-उल-अजहा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार देर रात तक बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहे। पशु पैंठ में कुर्बानी के लिए खरीदारों की भीड़ लगी रही। पशु पैंठ में 20 से 25 हजार रुपये की कीमत वाले बकरों की अधिक मांग रही। बकरों की कीमत 15 हजार रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक रही। दूसरी ओर, शहर के विभिन्न बाजारों में खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही। 200 करोड़ से ज्यादा का व्यापार ईद-उल-अजहा की तैयारियों को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। ईद-उल-अजहा के लिए पिछले पांच दिनों से हो रही खरादीरी को लेकर माना जा रहा है कि करीब 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कारोबार हुआ है। शुक्रवार दोपहर बाद से ही बाजारों में भीड़ उमड़ आई थी। ईद की तैयारियों को लेकर युवाओं, महिलाओं, पुरुषों ने कपड़ों से लेकर जूते, टोपियां, इत्र की भी ...