औरंगाबाद, जून 7 -- दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा बकरीद का पर्व पूरे पारंपरिक उल्लास, धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग मुहल्लों की मस्जिदों और मुख्य ईदगाह की ओर उमड़ते नजर आए। दाउदनगर के ईदगाह मैदान में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से बकरीद की विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद इमाम ने खुतबा पढ़ा और सभी ने देश, समाज और मानवता की भलाई के लिए दुआ की। ईदगाह के अलावा शहर की बड़ी मस्जिद, मदीना मस्जिद, बारादरी मस्जिद, इब्राहिम शहीद मस्जिद, चूड़ी बाजार मस्जिद, गोला मुहल्ला मस्जिद, अब्दुल बारी रोड मस्जिद, मौलाबाग मस्जिद, तरारी मस्जिद, मुस्लिमाबाद मस्जिद और आस्ताना मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में भी बकरीद की नमाज अदा की ग...