भागलपुर, जून 7 -- शनिवार को पूरे नवगछिया में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर पूरे जोरशोर से तैयारियां चल रही है। वहीं, आजाद अंसारी, तौफिक अंसारी, नजाकत अंसारी आदि ने बताया कि प्रखंड के सभी मस्जिदों में नमाज अदा की समय निर्धारित कर दी गई है। जामा मस्जिद मिरजाफरी में 7:30 बजे, जकरिया मस्जिद मिरजाफरी में 7:00 बजे, तुलसीपुर मस्जिद में 8:00 बजे, अठगमा मस्जिद में 7:30 बजे, नागड़टोला मस्जिद में 7:30 बजे, ध्रुवगंज मदरसा मस्जिद 7:00 बजे, ध्रुवगंज बड़ी मस्जिद 7:30 बजे, पूर्वी घरारी जामा मस्जिद और मदरसा इमदादिया (ईदगाह) में 6:30 बजे, खरीक बाजार मोमिन टोला शाही मस्जिद में 7:30 बजे, खरीक बाजार राईन टोला उस्मानपुर 7:00 बजे, खरीक बाजार पश्चिमी घरारी 7:00 बजे नमाज अदा की जाएगी। नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व...