बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। मोहब्बत का पैगाम लिए ईद-ए-मिलादुन्नबी का मौका एक बार फिर करीब आ रहा है। इस खास मौके को लेकर हजरत मेहंदी मियां साहब वाली मस्जिद के इमाम सोहेल फरशोरी ने बताया कि इस साल यह मौका और भी खास होने वाला है, क्योंकि पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत को पूरे 1500 साल पूरे हो रहे हैं। इस तारीखी मौके मुस्लिम इलाकों में जश्न ए मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। इमाम सोहेल फरशोरी ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद साहब को इस्लाम धर्म का मार्गदर्शक माना जाता है, यही कारण है उनके यौम ए पैदाइश का दिन मुसलमानों के लिए खास होता है। इस दिन को ईद ए मिलाद उन नबी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार ईद ए मिलादुन्नबी का त्योहार तीसरे महीने में रबी उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता ह...