रायबरेली, जून 15 -- ऊंचाहार। पैगंबरे इस्लाम की ओर से मौला अली को इमामत देने की याद में ईद ए गदीर की खुशियां मुस्तफाबाद में साझा की गईं। इमाम बारगाह मरहूम सैयद जर्रार हुसैन नक़वी जश्न की महफिल में शायरों ने कलाम सुनाकर दाद बटोरी। करेली के अस्करी मार्केट के पास युवाओं ने शीयाने अली के बैनरतले उपहार बांटे। इस मौके पर सरकार नकवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...