गोंडा, अप्रैल 30 -- गोण्डा। शहर के ईदगाह रोड पर मंगलवार को जाम की समस्या बनी रही। जाम के झाम में फंसकर लोग बेदम हो गए। वहीं अपनी मां को किसी काम से ले जा रहे राजामोहल्ला निवासी जमील ने बताया कि प्रतिदिन मेरा आन-जाना है बेतरतीब खड़े वाहन और ट्रैफिक मेनेजमेट के चलते रोज जाम रहता है। उनका मानना है कि अगर शहर में इन रूटों पर प्रशासन पार्किंग की व्यवस्था करता है तो बहुत हद तक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। ईदगाह रोड पर सड़क पर जहां-तहां वाहन खड़े रहते हैं। जिस वजह से गुड्डुमल चौराहे से ईदगाह रोड पूरा जाम की चपेट में रहता है। इस सड़क पर चलने वाले वाहन रेंगते नजर आते हैं। उधर, पुलिस चालान करती है, लोगों को जागरूक किया जाता है, लेकिन असर कुछ नहीं दिखता। कुछ ही मिनटों बाद फिर वही पुरानी तस्वीर दिखाई देती है। जहां-तहां बेतरतीब खड़ी गाड़ियां जाम लगते की गवाही...