हाथरस, जून 8 -- सासनी । ईद-उल-जुहा मनाने के लिए सुबह से ही मुस्लिमों ने आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित ईदगाह पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। ठीक आठ बजे आगरा अलीगढ रोड़ स्थित ईदगाह में नमाज इमाम मुबारिक अली ने अदा कराई। शनिवार के दिन मौलाना मुबारिक अली ने ईदगाह पर तकरीर करते हुए कहा कि अल्लाह का शुक्र है, कि ईद का त्यौहार समाज में एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने के साथ एकता और अखंडता का पैगाम देता है। उन्होंने कहा कि सारे मुसलमानों को अच्छा इंसान बनकर जीना चाहिए। अच्छा इंसान वह होता है, जिसका रिश्ता अपने मालिक के साथ अच्छा हो और बड़ों की इज्जत और छोटों पर रहम करने वाला हो। सारे इंसान खाली बर्तन की तरह है, बर्तन की कीमत उसमें रखे सामान से लगाई जाती है। सामान कीमती रखा है, तो बर्तन की कीमत बढ़ जाती है। सामान गंदा है, तो उसको कोई छूना भी पसंद नहीं...