बाराबंकी, सितम्बर 8 -- दरियाबाद। ईदगाह के इमाम ने युवक पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। इमाम ने युवक के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत ईदगाह के इमाम मौलाना फैजान नदवी ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर बताया कि वह चीनी मस्जिद के जिम्मेदार हैं। चीनी मस्जिद में जो दुकाने हैं उनके किराएदारों को एक युवक भड़काता रहता है। उनके द्वारा ज़ब विरोध किया जाता है, तब आरोपी द्वारा उनके साथ अभद्रता की जाती है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपित युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध ने कोतवाल मनोज सोनकर ने बतलाया की पीड़ित ने चौकी पर तहरीर दी है। घटना की जानकारी करवा के कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...