रुडकी, अप्रैल 3 -- ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन की टीम ने गुरुवार को ईदगाह की जमीन की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया। इसके अलावा चक मार्ग को भी ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया है। मजरा बंदरजुड़ के ग्रामीणों ने शासन को शिकायत कर ईदगाह की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी। शिकायत पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के आदेश पर प्रशासन की एक टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गठित की गई। गुरुवार को गांव में पहुंची प्रशासन की टीम ने ईदगाह की भूमि की पैमाइश कर उसे कब्जे से मुक्त कराया। चक मार्ग को भी ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कब्जा करने वालों को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...