रामपुर, जून 4 -- शाहबाद। मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पति एवं स्वच्छता प्रेरक वसीम खान ने आगामी ईद-उल-अजहा के त्योहार के मद्देनजर ईदगाह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज के दौरान नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सफाई नायकों को विशेष सफाई-सुथराई के साथ ही पेयजलापूर्ति माकूल तरीके से रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर के विभिन्न हिस्सों से ईदगाह पहुंचने वाले नमाजियों के रास्ते में सफाई कर चूना डलवाया जाए। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सलमान, ईदगाह कमेटी के नसीहत अली और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...