मुंगेर, अप्रैल 8 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईद, रामनवमी और चैत्र नवरात्रि एवं छठ की समाप्ति के बाद अब काम पर लोग जाने लगे हैं। खासकर, दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में काम करने वाले जमालपुर, मुंगेर के यात्रियों की भीड़ नियमित ट्रेनों में उमड़ने लगी है। सोमवार को भी अप विक्रमशिला, अप ब्रह्मपुत्र मेल और डाउन सुपर एक्सप्रेस ट्रेनों में ठसाठस भीड़ देखी गयी। अपनी सीट पर काबिज होने के लिए यात्रियों को मारामारी करनी पड़ी। वहीं पहले से कब्जा जमाए यात्रियों को भी आरपीएफ की सहायता से हटाया गया। काम पर लौटने वाले ऐसे भी यात्री थे, जिनका टिकट कंफर्म नहीं था। वेटिंग टिकट के सहारे रवाना हुए हैं। गौतलब है कि ईस्टर्न रेलवे कोलकाता प्रशासन ने विभिन्न मंडलों में कुल 11 ट्रेनें समर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाने की घोषणा की थी। इसमें हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी, सियालदह और जग...