बोकारो, नवम्बर 7 -- बोकारो। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि 12 नवंबर 2025 को ई डी वर्क्स का आवास बोकारो निवास का घेराव ठेका मजदूरों के घर की महिलाएं करेंगी। उन्होंने पत्र में लिखा है कि अधिकारी ठेका मजदूरों को संरक्षण देने में विफल हैं। प्रत्येक दिन ठेका मजदूरों का मनमानी छटनी कर दिया जाता है । मनमानी फिटनेस मेडिकल कराया जाता है। ऐसी हालत उन ठेका मजदूरों के साथ होती है जो कम वेतन पर काम करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे बीएसएल के अधिकारी जिम्मेदार हैं। ठेका मजदूरों के संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं किए हैं। वहीं तीन प्रतिशत से कम लाभ पर ठेकेदारों को टेंडर आवंटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आंदोलन में आगे आने का मुख्य कारण है...