गुड़गांव, जनवरी 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के दो अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ मैगनोलियास और कैमेलियास में दो फ्लैट जब्त किए हैं। इन दोनों फ्लैट की कीमत 72.85 करोड़ रुपये है। इसके अलावा बैंक खाते में जमा 14.28 करोड़ रुपये की राशि भी जब्त की गई है। ईडी ने जेनसॉल समूह की कंपनी कैंपब्रिज वेंचर्स एलएलपी के नाम पर पंजीकृत डीएलएफ कैमेलियास स्थित फ्लैट नंबर 706ए को जब्त किया है। इसकी बाजारी कीमत 40.57 करोड़ रुपये है। इस कंपनी के बैंक खाते में जमा 14.28 करोड़ रुपये की राशि जब्त की है। ईडी की तरफ से दिल्ली पुलिस, आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से जेनसॉल इंजीनियरिंग लिमिटेड, ब्लूस्मार्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड, इनके प्रवर्तक अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी, गो...