गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रमोटरों सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग की 284.5 करोड़ की संपत्ति के अलावा तीन बैंक लॉकर को फ्रीज किया है। ईडी के मुताबिक आठ और नौ जुलाई को इस कंपनी और प्रमोटर के गुरुग्राम और जींद के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। यह कंपनी पूरे भारत में अवैध रूप से जुआ/सट्टेबाजी गतिविधियों में संलिप्त है। इसको लेकर ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है। ईडी के मुताबिक मेसर्स प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से प्रोबो ऐप और वेबसाइट का संचालन किया जाता है, जो ऑनलाइन गेमिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। तलाशी के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा...