गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन अधिनियम के तहत 123 करोड़ रुपये की ठगी की जांच तेज कर दी है। इस सिलसिले में गुरुग्राम अदालत में प्रवीण यादव, रितुराज यादव, ममता यादव, नवीन कुमार, कमल सिंह, दिनेश कुमार, किरनपाल यादव समेत पांच कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ईडी ने एनएसजी, मानेसर में सिक्योरिअी एंड लॉजिस्टिक्स के टीम कमांडर प्रवीण यादव की तरफ से किए गए आपराधिक षड्यंत्र मामले की जांच शुरू की है। थाना मानेसर में इस मामले में पांच मुकदमे दर्ज हैं। प्रवीण यादव ने एनएसजी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार किए। गुरुग्राम के एक्सिस बैंक में ईएमडी फॉर सेंट्रल वेयर हाउस एनएसजी मानेसर के नाम से एक बैंक खाता खोला। इस साजिश में उसकी बहन रितुराज यादव ने सहयोग किया। यह इस बैंक की शाखा में प्रबंधक ...