शामली, फरवरी 14 -- फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी क्यूएफएक्स कंपनी में निवेश के नाम पर 210 करोड़ की ठगी की जांच चंड़ीगढ़ से आई प्रवर्तन दल ईडी द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापे की कार्रवाई की सूचना जारी की है। ईडी ने शामली समेत विभिन्न स्थानों पर एजेंटों आदि के यहां छापे मारे गए। इस दौरान ईडी ने विभिन्न नाम से चलाई जा रही कंपनियों के 30 बैंक खातों में 170 करोड़ की रक्रम फ्रीज करा दी है। इसमें शामली में एजेंट नवाब के यहां से 94 लाख की नगदी भी अरामद की गई थी। वहीं, नवाब की करोड़ों की संपत्ति की भी जांच की जा रही है। इसमें एक निजी अस्पताल भी शामिल बताया जा रहा है। फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़ी क्यूएफएक्स कंपनी का नेटवर्क विभिन्न राज्यों में फैला है। हिमाचल में मंडी थाने एवं यूपी, उत्तराखंड,पंजाब आदि में करीब दस हजार से अधिक लोगों से 210 करोड़ की ठगी का इ...