अहमदाबाद, फरवरी 25 -- ईडी ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिग मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संवाददाता महेश लांगा को हिरासत में लेकर अहमदाबाद में पीएमएलए अदालत में पेश किया गया। अदालत ने महेश प्रभुदान लांगा को 28 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है। लांगा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का यह केस अहमदाबाद पुलिस की ओर से दर्ज की गई दो प्राथमिकियों से निकला है। इनमें धोखाधड़ी, आपराधिक गबन, आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी और कुछ लोगों को लाखों रुपये का गलत नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल हैं। लांगा के वकील ने पहले उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया था। ईडी के अनुसार, महेश लांगा को बड़ी रकम से जुड़े कई धोखाधड़ी वित्तीय लेनदेन में संलिप्त पाया गया। उन ...