नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- प्रवर्तन निदेशालय ने राजस्थान प्रीमियर लीग की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बीकाजी फूड्स के प्रबंध निदेशक को तलब किया। नियामक फाइलिंग में बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल ने जांच में प्राधिकरण को 'पूरा सहयोग और सहायता देने का आश्वासन दिया है। यह मामला राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित राजस्थान प्रीमियर लीग की चल रही जांच से संबंधित है। बीकाजी फूड्स ने कहा कि कंपनी को प्रवर्तन निदेशालय से एक समन मिला है, जिसमें कंपनी की ओर से प्रबंध निदेशक को पीएमएलए, 2002 के तहत प्राधिकरण के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए कहा गया है। कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि एक इकाई के रूप में हम इस मामले के संबंध में किसी भी चूक के अधीन नहीं हैं और साथ ही, कंपनी कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण को पूरा सहयोग और सहायता प्रदान करेगी। बीकाजी ने ...