प्रयागराज, जून 18 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ जोनल कार्यालय ने मनी लॉड्रिंग के नाम पर करोड़ों रुपये घोटाला करने वाले शाइन सिटी प्रॉपर्टीज लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55.07 लाख रुपये जब्त की। शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम के सहयोग प्रयागराज निवासी मोहम्मद जावेद के बैंक खातों की जांच में धनराशि मिली है। ईडी ने बैंक खाते को सीज किया है। ईडी की जांच में ग्राहकों से एकत्रित धन को कई लेनदेन के माध्यम से स्थानांतरित करने की जानकारी मिली थी। समूह के करीबी सहयोगियों को बैंक खातों में धनराशि भेजी गई है। मोहम्मद जावेद को स्थानांतरित फंड का एक बड़ा हिस्सा मिला था। उसके बैंक खातों में मिली धनराशि को जब्त कर लिया गया है। ईडी ने पहले 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। इसमें महत्वपूर्ण डिजिटल साक्ष्य, मनी लॉड्रिंग से संबंधित आपत्तिजनक दस्ता...