लखनऊ, जुलाई 11 -- सम्पत्ति का ब्योरा मिलते ही आगे की कार्रवाई करेगी लखनऊ, विशेष संवाददाता ईडी ने अपनी जांच एफआईआर दर्ज करने के साथ ही शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को उसने नीतू व नवीन के बैंक खातों का ब्योरा हासिल कर लिया है। नीतू उर्फ नसरीन के नाम से चल रहे आठ खातों का पूरा ब्योरा मिल गया है। अब छांगुर व नीतू के साथ गिरोह के खास सदस्यों की अचल सम्पत्ति का ब्योरा मिलने पर ईडी आगे की कार्रवाई करेगी। ईडी ने इस मामले में दो दिन पहले एफआईआर दर्ज कर ली थी। वह मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अपनी जांच कर रही है। उसने एफआईआर के साथ ही एटीएस व बलरामपुर पुलिस से अब तक की प्रगति का ब्योरा लिया था। साथ ही ईडी के दो अफसरों ने बलरामपुर के डीएम व एसपी से उसकी सम्पत्तियों का अब तक मिला ब्योरा भी मांगा है। साथ ही राजस्व विभाग के अफसरों से अचल सम्पत्ति क...