नई दिल्ली, जून 23 -- कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद डी. के. सुरेश धनशोधन से जुड़े एक मामले में सोमवार को ईडी के समक्ष पेश हुए और बयान दर्ज कराया। यह मामला ऐश्वर्या गौड़ा नामक महिला के खिलाफ धनशोधन के आरोपों से जुड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गौड़ा के खिलाफ कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है। सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के भाई हैं। सुरेश ने पूछताछ से पहले संवादादाताओं से बातचीत में कहा कि मुझे ईडी की तरफ से सुबह 11 बजे उपस्थित होने का नोटिस मिला था। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे नोटिस क्यों भेजा गया। मैंने ही पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी, क्योंकि उस महिला ने मौखिक रूप से खुद को मेरी बहन बताया था। मेरा इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है। ईडी ने गौड़ा (33) को अप्रैल में गिरफ्तार किया था।

हिंदी...