अमरोहा, अप्रैल 17 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सील करने व कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ चार्ज शीट के विरोध में कलक्ट्रेट में केंद्र सरकार व ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। मांग की नेशनल हेराल्ड की संपत्ति सील न की जाए और कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ जो चार्ज सीट दाखिल की गई है, तत्काल खारिज की जाए। कांग्रेस के पार्टी नेता राजकुमार अरुण ने कहा की पहले नेशनल हेराल्ड अखबार से अंग्रेज बुरी तरह चिढ़ते थे और आज इस अखबार से भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस चिढ़ती है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का पूरी तरह दुरुपयोग कर रही है। देश की विपक्षी पार्टियों के खिला...