प्रयागराज, अगस्त 25 -- ईडीएफसी के मुख्य महाप्रबंधक रहे देवेंद्र सिंह को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल का मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया गया है। देवेंद्र सिंह ने अपने करियर में रेलवे इंजीनियरिंग और परियोजना निष्पादन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महाकुम्भ 2025 के दौरान उन्होंने विशेष ट्रेनों और मालगाड़ियों के संचालन के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की व्यवस्था कराई। उनके नेतृत्व में कानपुर में आधुनिक रनिंग रूम और क्रू लॉबी का निर्माण हुआ। सोमवार को ईडीएफसी के अफसरों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...