चम्पावत, मई 16 -- लोहाघाट के ईड़ाकोट के जंगल में आग लग गई। वन विभाग और लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को ईड़ाकोट गांव के चीड़ के जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से जंगल को नुकसान पहुंचा। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग टीम की तत्परता से अधिक नुकसान होने से बच गया। ग्रामीण गणेश पुनेठा ने जंगल में आग लगाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है। रेंजर दीप जोशी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की। उन्होंने वनाग्नि की सूचना तत्काल वन विभाग को देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...