जमुई, मार्च 24 -- झाझा, नगर संवाददाता ईट से वार कर बालक को घायल किए जाने का मामला सामने आया है। घटना प्रखंड के गोंगाकूरा गांव का है जहां एक 13 साल के किशोर ने 8 वर्षीय बालक के चेहरे पर ईंट से वार कर घायल कर दिया। घायल लड़़के की पहचान मो. नसीम के पुत्र मो.आकिम के रूप में हुई है। माता पिता के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने घायल बच्चे का इलाज किया। घायल के पिता ने बताया कि वे और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे। उसी समय बेटा घर के बगल में लगे तूत के पेड़ से तूत तोड़ रहा था। तभी गांव के ही मो. नियाज का बेटा मेरे बेटे के साथ झगड़ा करने लगा और ईट से चेहरे पर वार कर घायल कर दिया। घर आने पर जब आरोपी लड़के के घर पर जाकर शिकायत किया तो वे हमलोगों पर भी गुस्सा किए। बताया कि पूर्व में भी कई बार मेरे बेटे के साथ मारपीट किया है...