हापुड़, अगस्त 10 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर गाली गलौज का विरोध करने पर उसके पिता पर ईंट से जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। घायल को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। गांव रामपुर निवासी रजनीश त्यागी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे उनके पिता घनश्याम त्यागी घर के बाहर खड़े हुए थे। इसी बीच पड़ोस में रहने वाला कपिल त्यागी अपने घर से निकलकर उनके घर के बाहर आ गया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उनके पिता को गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनके पिता के सिर पर ईंट से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके...