देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। आबकारी निरीक्षक सदर सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी और बघौच घाट थाने की पुलिस ने पांडेपुर मुंडेरा के आरएमपी मार्का ईंट भट्टे पर छापेमारी की। वहां से 7 प्लास्टिक के जरीकेन में 105 लीटर अवैध कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, ड्रम 3 अदद, बड़ा एल्युमिनियम का भदेला, एक अदद चूआनी और लगभग 600 किलो ग्राम लहन बरामद हुआ। लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। मौके से मुंशी पृथ्वी नाथ चौहान व पंचानंद और झारखंड निवासी एक मजदूर विजय भगत को गिरफ्तार किया गया, जबकिर ईंट भट्ठा मालिक राजमंगल गौतम फरार हो गये। चारों के खिलाफ धारा 61(2)/49भारतीय न्याय संहिता 2023 और धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत बघौचघाट थाने में केस दर्ज कराया गया। सुधीर सिंह ने कहा कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध यह अभियान जारी रखी जाएगी। जिला आबक...