हाजीपुर, फरवरी 23 -- चेहराकलां, सं.सू. कटहरा थाना क्षेत्र के बखरीदोआ स्थित मेसर्स राजीव (हीरा) ब्रिक्स के संचालक राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। इसमें पकाई, बोझाई एवं बिक्री पर रोक भी लगाई गई है। जिले के खनन निरीक्षक राज गौरव की ओर से दर्ज करवाई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उक भट्ठा संचालक ने ईंट सत्र 2023-24 में बिना समेकित स्वामित्व का पूर्ण भुगतान किये एवं बगैर उत्सर्जन आदेश के ही भट्ठा संचालन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...