आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के अखईपुर गांव स्थित बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के बाहर सोमवार की दोपहर में ईंट भट्टा मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। झारखंड के लोहरदगा जिले के कुंडू थाना क्षेत्र के जजकुंडा गांव निवासी 49 वर्षीय सुशील तिर्की लगभग एक साल से कंधरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ईट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह वह बाजार के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। साथियों ने काफी खोजबीन किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। दोपहर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर वह मृत अवस्था में मिला है। कंधरापुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि उसके परिजनों को मौत की सूचना दे दी गई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली की पुलिस ने महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पक...