गाज़ियाबाद, मई 5 -- मुरादनगर। गांव मनोटा निवासी ठेकेदार से एक लाख ईट देने के नाम पर 3.5 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव मनोटा निवासी मनीषा ने बताया कि वह बालाजी कांट्रैक्टर की प्रोपराइटर है। उक्त फर्म नाली व सड़क निर्माण करती है और उसके पति भानू प्रताप सिंह व बेटा अक्षय काम को देखते हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए एक लाख ईटों की जरूरत थी। मुरादनगर की अरुण एंड कम्पनी से एक लाख ईटों का साढ़े पांच लाख रुपये में सौदा हो गया। 17 जनवरी को साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए गए और बाकी रकम ईट डिलीवरी के बाद देने की तय हुई, लेकिन अब तक ईट नहीं पहुंचाई गई। अब आरोपी ने ईट देने से इंकार कर दिया और वापस पैसे भी नहीं दे रहा है। इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी गई है। एसीपी ने बत...