कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के चेकनाका के समीप डीटीओ विजय सोनी ने ईटा लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। उक्त दोनों वाहन को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। बताया जाता है कि दोनों ट्रैक्टर बिहार से ईटा लेकर कोडरमा की तरफ आ रहे थे, तभी चेकनाका के समीप रोक कर वाहन की कागजात की मांग की गई। इधर डीटीओ विजय सोनी ने बताया कि दो वाहनों को पकड़ा गया था, जहां एक वाहन के द्वारा फाइन जमा करने के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं फिलहाल दूसरे वाहन ने फाइन नहीं दिया है, फाइन देने के बाद छोड़ दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...