मधेपुरा, फरवरी 16 -- आलमनगर, एक संवाददाताईटहरी पंचायत के ईटहरी वार्ड दो में नशे की हालत में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि हंगामा करने की सूचना पर शुक्रवार की शाम एसआई महेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ ईटहरी वार्ड दो में हंगामा करते एक युवक को पकड़ कर सीएचसी लाया। मेडिकल कराने पर युवक नशे की हालत में पाया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान ईटहरी वार्ड दो निवासी राजेश मंडल के रूप में की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मद्य निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...