गुमला, नवम्बर 3 -- घाघरा, प्रतिनिधि। घाघरा पुलिस ने सोमवार को ईचा स्थित जरिया नदी से 45 वर्षीय धरमू उरांव का शव बरामद किया। मृतक धरमू उरांव ईचा हाटाटोली निवासी था। परिजनों के अनुसार धरमू रविवार की शाम करीब छह बजे एक व्यक्ति को ईचा पहुंचाने की बात कहकर घर से निकला था,लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर खोजबीन की,पर कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में एक शव देखा और पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान धरमू उरांव के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...