आदित्यपुर, मार्च 5 -- चांडिल, संवाददाता। जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी के नेतृत्व में खनन विभाग ने मंगलवार की तड़के सुबह करीब चार बजे ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बीरडीह बालू नदी घाट में छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किये गये 17 हजार 500 सीएफटी बालू को जब्त कर लिया। छापेमारी में खनन निरीक्षक समीर ओझा भी शामिल थे। इसके अलावे खनन विभाग ने चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क मार्ग पर आयरन एवं बालू लदे वाहनों के परिवहन कागजात की जांच की। खनन विभाग के द्वारा जांच की भनक मिलने के बाद बालू लदे कई वाहनों ने अपना मार्ग बदल लिया। खनन निरीक्षक समीर ओझा ने बताया कि सूचना मिली थी की ईचागढ़ के बीरडीह बालू नदी घाट पर रात्रि में जेसीबी मशीन के द्वारा बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। इसमें बड़े वाहन भी लगे हुए थे। लेकिन, खनन टीम के पहुंचने के पहले ही...