लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ। पुलिस उपायुक्त अपराध ने शनिवार को जनपद में संचालित ईगल मोबाइल टीम को अपने क्षेत्रांतर्गत अपराध और अपराधियों पर निगरानी रखने तथा शीघ्र रिस्पॉन्स के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ईगल मोबाइल टीम की कार्य प्रणाली को भी परखा। उन्होंने ईगल मोबाइल टीम से कहा कि अपराध स्थलों पर त्वरित पहुंचें। किसी भी अपराध (जैसे चोरी, डकैती, हत्या आदि) की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करें। संवेदनशील इलाकों में नियमित गश्त करते रहें, जिससे कि अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे। उपलब्ध संसाधनों की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रिकॉर्ड मिलान करते हुए अपराधियों से संबंधित सूची को अपडेट रखें। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि ईगल मोबाइल टीम का प्रमुख कार्य अपराध पर त्वरित नियंत्रण, सं...