बगहा, फरवरी 14 -- मझौलिया,एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना के अंतर्गत शुक्रवार को बिहार सरकार के केन कमिश्नर अनिल कुमार झा की टीम ने मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया। उन्होंने मझौलिया सुगर इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख डॉ. जे पी त्रिपाठी व गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। गन्ना विकास विभाग द्वारा अनुदानित दर पर दी जा रही कृषि उपकरण के बारे में किसानों से जानकारी ली। उन्होंने सीएम गन्ना विकास योजना के अंतर्गत दी जा रही अनुदान के बारे में किसानों के साथ जानकारी साक्षा की। इसके बाद अनुदानित दरों पर उपलब्ध कृषि यंत्रो में पावर वीडर को किसानों के साथ जाकर देखा और बताया कि 01 लाख 25 हजार की मूल्य वाली पावर वीडर यंत्र में 40 हजार रुपये का अनुदान है। मौके पर उपस्थित यूनिट हेड डॉ. जेपी त्रिपाठी ने आगत अतिथियों...