बरेली, फरवरी 23 -- भमोरा। नशे में गाड़ी चलाने में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार सीज करने के बाद चालक का चालान कर दिया। शुक्रवार की सुबह राहगीरों ने नशे में धुत चालक पर बच्चों के अपहरण का आरोप लगाते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। एसएसआई नरेन्द्र सिंह राघव ने बताया कि रम्पुरा के भीमसेन के तीन बच्चे रोजाना की तरह सड़क किनारे पैदल चलकर रम्पुरा मोड़ के स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। रास्ते में एक ईको चालक बच्चों को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। एक महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पहले भीमसेन ने तहरीर दी और बाद में समझौता कर लिया। पुलिस ने ईको कार को सीज कर चालक का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...