बरेली, दिसम्बर 15 -- भमोरा। छेड़छाड़ करने पर युवती ने ईको चालक को पकड़कर चौराहे पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में चालक के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया। आरोपी बरेली-बदायूं मार्ग पर ईको चलाता है। रविवार दोपहर वह बरेली से सवारियां लेकर बदायूं जा रहा था। रास्ते में चौबारी से देवचरा आने के लिए एक युवती उसकी ईको में बैठी। चालक ने उसे अपने पास आगे सीट पर बैठा लिया। फिर रास्ते भर उससे छेड़छाड़ करते आया। जैसे ही युवती देवचरा पहुंची उसने ईको से उतरने के बाद चालक को खींच लिया और चौराहे पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवती के परिजन भी पहुंच गए। बाद में लोगों के समझाने पर चालक ने युवती से माफी मांगी। इसके बाद चालक को छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...